प्रयागराज. यहां चल रहे कुंभ मेले में शनिवार को 10 हजार कर्मचारियों ने एकसाथ सफाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया। इससे पहले बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक जगह पर सात हजार से अधिक लोगों ने एकसाथ सफाई कर रिकार्ड बनाया गया था। प्रयाग में लगा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है। महाशिवरात्रि के स्नान के बाद औपचारिक तौर पर मेले का समापन हो जाएगा। कुंभ में पिछले तीन दिनों में लगातार 3 रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए हैं।
10 हजार कलाकारों ने बनाई एक पेंटिंग
यहां एक साथ दस हजार कलाकारों ने शुक्रवार को एक पेंटिंग तैयार की थी। गुरुवार को कुंभ मेला में संचालित होने वाली 503 शटल बसों का एकसाथ संचालन किया गया। इन दोनों रिकॉर्ड्स को भी गिनीज बुक में जगह मिली है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जिसमें दस हजार से अधिक की संख्या में सफाईकर्मी कुम्भ मेला क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों मे एक साथ सफाई कर एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जो अभी तक विश्व का प्रथम रिकार्ड है। कुंभ के आयोजन के लिए की गई स्वच्छता की विश्वस्तर की तैयारियां की गई हैं।उन्होंने कहा कि करोड़ों की संख्या में लोगों ने कुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यह भी अपने आपमें कीर्तिमान है। कुंभ-2019 को स्वच्छ कुम्भ के रूप में देश और विदेश में जाना जा रहा है। पूरी तरह खुले में शौच मुक्त रखना, दुर्गन्ध मुक्त रखना तथा कूडे का निस्तारण करने से पूरे मेला क्षेत्र से स्वच्छता का संदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री ने भी स्वयं इस भव्य एवं दिव्य मेले में आकर स्नान किया।सफाई व्यवस्था के लिए 20 हजार कूडादान, 40 डिपर, 40 काम्पेटर और अत्याधुनिक तकनीको का इस्तेमाल किया गया।