देहरादून। अनीता रावत
मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना परवान चढ़ने लगी है, अकेले उत्तराखंड में ही डेढ़ लाख लोगों ने अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवा लिए हैं। इन गोल्डन कार्ड में सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा, जिसमें कि पांच तक ₹500000 तक की निशुल्क उपचार किया जा सकता है। इस योजना से पूरे प्रदेश में सभी लोग अपने कार्ड बनवाने के लिए आगे आ रहे हैं। इस योजना के निदेशक प्रशासन डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार इस योजना में डेढ़ लाख गोल्डन कार्ड बन गए हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण और सफल योजना का क्रियान्वयन है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के 100 सरकारी और 70 निजी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 3 माह के भीतर की योजनाओं के सभी लाभार्थियों के कार्ड बनवा दिए जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 2011 से की थी, जिसमें कि 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ पहुंचाना है। इसकी शुरुआत में ही उत्तराखंड में 537 लाख परिवारों को चयनित किया गया था, जिसका लाभ लोगों को मिल भी रहा है। उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की थी, जिसके तहत अटल आयुष्मान योजना शुरू की गई और लगभग 1800000 परिवारों को भी ₹500000 का निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 23 लाख परिवारों को गंभीर और सामान्य इलाज के लिए निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध प्राप्त की जाएगी कराई जाएगी।