हल्द्वानी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठे दिन का आयोजन

उत्तराखंड लाइव नैनीताल

हल्द्वानी, उत्तराखंड – उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार के अंतर्गत चलने वाली योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के छठे दिन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, “उद्यमिता का प्रशिक्षण छात्राओं को न केवल व्यावसायिक कौशल प्रदान करेगा बल्कि उन्हें अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी प्रेरित करेगा। यह कार्यशाला छात्राओं को नवाचार, व्यवसाय प्रबंधन और वित्तीय योजना की बारीकियों से अवगत कराने के लिए महत्वपूर्ण है।” देवभूमि उद्यमिता योजना के मास्टर ट्रेनर मनीष आर्य ने SWOT विश्लेषण, मार्केटिंग मिक्स (4P मॉडल) इस कार्यशाला में छात्राओं को बिजनेस आइडिया डेवलपमेंट, वित्तीय प्रबंधन, और मार्केटिंग रणनीतियों पर गहन जानकारी दी गई।विभाग के डॉ. दिनेश चंद्र ने ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव और इसके व्यवसायिक अवसरों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने छात्राओं को बताया कि ई-कॉमर्स वर्तमान समय में व्यापार का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन चुका है और इसमें स्वरोजगार के असीमित अवसर उपलब्ध हैं।भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) की ओर से अभिषेक नंदन ने छात्राओं को व्यवसाय योजना, वित्त पोषण, बाजार अनुसंधान और विपणन रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिससे उन्हें अपने व्यवसायिक विचारों को साकार करने में सहायता मिलेगी।इस कार्यशाला में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, जिनमें डॉ. विद्या कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं, ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में उभरने वाले नवीन अवसरों और व्यावसायिक कौशल के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. हिमानी पंत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *