लखनऊ। जितने भी दुर्दांत और खतरनाक माफिया हैं वे सब सपा के गले के हार हैं। उन्हीं से इनकी आजीविका चलती है, उन्हीं के भरोसे ये लोग जीते हैं। इसीलिए सरकार जब नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए प्रयास करती है तो इन्हें कष्ट होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें प्रयागराज में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू है न दंगा है, उत्तर प्रदेश में सब चंगा है। प्रदेश में चारो ओर शांति है।
सीएम शनिवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सहसों के कसेरुआ खुर्द में पार्टी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि हमने पहले ही दिन कहा था कि हम नकल माफिया, भू-माफिया, पशु माफिया सभी से सख्ती से निपटेंगे। आपने देखा होगा कि इससे सपा को पीड़ा हो रही है। सीएम ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के भविष्य के साथ हम भी खिलवाड़ करेंगे। हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं, नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाएं शुचिता पूर्ण तरीके से हों, इसके लिए माहौल सरकार भी बनाएगी। संबंधित चयन बोर्ड और आयोग भी इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रयागराज तो भगवान वेणी माधव, भरद्वाज, गंगा मइया, यमुना मइया और सरस्वती मइया की पावन त्रिवेणी की धरती है। प्रयागराज के कुम्भ को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से ‘मानवता की अमूर्त धरोहर’ का दर्जा मिल गया है। सपा राम मंदिर, अयोध्या के दीपोत्सव, काशी की देव दीपावली, परीक्षाओं की शुचिता, विकास कार्यों और गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है। सपा केवल और केवल बांटने की राजनीति पर विश्वास करती है।