हल्द्वानी। छावनी क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी सेना का जवान निकला। पुलिस ने नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के मूल निवासी आरोपी को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक युवती कुछ दिन पहले रानीखेत स्थित छावनी क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आई थी। रविवार रात परिजन किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। घर में युवती अकेली थी। इसी दौरान टोपी और नकाब लगाए हुए एक युवक घर में घुस आया। आरोपी युवक ने युवती को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया। युवती ने घटना की सूचना फोन कर रिश्तेदारों और परिजनों को दी। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। एएसपी अल्मोड़ा हरबंस सिंह के नेतृत्व में एसआईटी एवं एसओजी टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। छानबीन में सेना का आरोपी जवान प्रशांत मेहता मूल निवासी ग्राम सूपी, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निकला। आरोपी को पुलिस ने सोमवार देर रात छावनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में रानीखेत कोतवाल अशोक कुमार धनखड़, एसएसआई कमाल हसन, एसओ भतरौंजखान सुशील कुमार, देघाट दिनेश नाथ महंत, महेन्द्र कुमार, नारायण, इरशाद उल्ला, राकेश भट्ट, नीरज बिष्ट, अशोक, भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे। मामले की जांच एसआई हेमा कार्की को सौंपी गई है।