हल्द्वानी। गुलदार को रिहायशी इलाके में मुर्गी के बाड़े में घुसना भारी पड़ गया। गुलदार ने कई मुर्गियों को तो मार दिया लेकिन बाड़े से बाहर नहीं निकल सका। शुक्रवार को वन विभाग की टीम में गुलदार को पिंजरे में कैंद कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना हवालबाग गांव में गुरुवार रात की है। लोगों के मुताबिक लंबे समय से दिखाई दे रहा गुलदार देर रात कैलाश नेगी के आवास में बने मुर्गी बाड़े में घुसा था। गुलदार ने बाड़े में मौजूद कई मुर्गियों को मार डाला। जब बाहर निकलने की बारी आई तो उसे रास्ता नहीं मिला। इससे गुलदार बाड़े में ही कैद होकर रह गया। घबराए लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। वन दरोगा इंदिरा मर्तोलिया ने बताया कि गुलदार को रेस्क्यू कर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर लाया गया है। गुलदार का चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाड़े में कैद गुलदार मादा है। उसकी उम्र करीब छह साल है। बताया कि बाड़े में तीन चार मुर्गियों को मारा गया है। लोगों के शोर के कारण गुलदार बाहर नहीं निकल पाया। गुलदार के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो एक-दो दिन बाद गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।