लंदन। वैज्ञानिकों ने दो आकाशगंगाओं के आपस में टकराने की घटना को रिकॉर्ड किया है। ये आकाशगंगाएं 32 लाख किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आपस में टकराई हैं। माना जा रहा है कि इससे एक बेहद शक्तिशाली विस्फोट हुआ है, जो ब्रह्मांड में सबसे आश्चर्यजनक घटनाओं में से एक है। हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम ने स्पेन के ला पाल्मा में एक शक्तिशाली टेलीस्कोप के जरिये इस घटना की तस्वीर लेने में कामयाबी हासिल की है। इस टेलीस्कोप का नाम विलियम हर्शेल टेलीस्कोप एन्हांस्ड एरिया वेलोसिटी एक्सप्लोरर (वीव) वाइड-फील्ड स्पेक्ट्रोग्राफ है। शोधार्थियों ने बताया, यह विस्फोट अंतरिक्ष के स्टीफन क्विंटेट क्षेत्र में देखा गया है, जो पांच आकाशगंगाओं से बना एक विशाल आकाशगंगा समूह है। इस समूह को पहली बार लगभग 150 साल पहले देखा गया था। शोधार्थियों ने कहा, इन आकाशगंगाओं की टक्कर से उत्पन्न हुए ध्वनि विस्फोट को मापने के लिए वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। इससे यह पता चल सकेगा कि यह खगोलीय घटना कब हुई और ऐसा होने में कितने साल लगे।