पॉक्सो में केस दर्ज होने के बाद ईएसआईसी अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर ने जान दी

उत्तराखंड लाइव नैनीताल मुख्य समाचार

हल्द्वानी। ईएसआईसी अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। शुक्रवार को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि बुधवार रात नाबालिग से अश्लील हरकत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने अवसाद में यह कदम उठाया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान निवासी 44 वर्षीय प्रकाश चन्द्र लोडवाल पुत्र रामसहाय लोडवाल रुद्रपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में असिस्टेंट डायरेक्टर आईटी और राजभाषा के पद पर कार्यरत थे। वह अस्पताल परिसर में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप था कि 16 दिसंबर की शाम प्रकाश ने उसकी आठ वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत की। बुधवार को पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद प्रकाश ने बुधवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। रुद्रपुर के दो निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बरेली के राममूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया था। शुक्रवार को बरेली में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर पर बच्ची से गलत हरकत करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। संज्ञान में आया है कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया था। शुक्रवार को राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा, बरेली में उनकी मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *