
महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में नमामि गंगे के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। पर्यावरण की शुद्धता और जल संरक्षण के प्रति हमारी जागरूकता ही स्वच्छ भारत मिशन को सफल बना सकती है। इस दौरान महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में स्वच्छता रैली, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन कार्यक्रम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऋषिता और उनके समूह ने गंगा अवतरण की मनोरम प्रस्तुति दी, जबकि अंजली दुर्गापाल और उनके समूह ने उत्तराखंडी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया।