नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए देर शाम को श्रीनगर पहुंए गए। श्रीनगर पहुंचने के बाद वे सीधे राजभवन गए। यहां डीजीपी नलिन प्रभात ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शाह ने कहा कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें उप- राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सच गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका भी मौजूद रहे। श्रीनगर रवाना होने से पहले गृहमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से मन व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा कठोरतम दंड देंगे। सूत्रों का कहना है कि देर रात तक चली बैठक में अधिकारियों के साथ कई अहम मसलों पर चर्चा हुई है। सैन्य सूत्रों की मानें तो सेना ने हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने का प्लान भी पेश किया है। गृह मंत्री के पहलगाम दौरे को लेकर सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आधुनिक हथियारों से लैस सैन्य वाहन और ड्रोन को भी तैनात किया गया है।
