चारधाम यात्रा के लिए प्राधिकरण गठित करें:धामी

उत्तराखंड लाइव देहरादून मुख्य समाचार राज्य समाचार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अफसरों को यात्रा प्राधिकरण गठित कर अभी से चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी का आधार है लिहाजा इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को अफसरों को निर्देश दिए कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए, इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए। बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों की सुविधा के लिए पयर्टन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए, ताकि यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए। उन्होंने कहा कि आपदा काल में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी ठीक किया जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अलग- अलग सचिवों को दायित्व दिए जाने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह बैठक करने और कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। सचिवालय में सौंग बांध परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों को उनकी सहमति के अनुसार जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाए। विस्थापित होने वाले परिवारों को सभी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की सहमति के अनुसार ही सामुदायिक भवन, मंदिर, सड़क एवं अन्य कोई निर्माण करने की आवश्यकता हो तो किए जाएं। मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध परियोजना पर कार्यों में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। सिंचाई विभाग और पेयजल विभाग के अधिकारियों ने बैठक में सौंग बांध पेयजल परियोजना के बाबत विस्तार से जानकारी भी दी। इस परियोजना से देहरादून शहर की लगभग 11 लाख आबादी को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल मिलेगा। बांध बनने से भूजल के स्तर में भी सुधार होगा। इसके साथ ही बांध के क्षेत्र में आने वाले वाले 10 गांवों की लगभग 15 हजार आबादी की बाढ़ से सुरक्षा भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *