कबड्डी में केवि 39 जीटीसी, आयर, चोपन और चेरो सलेमपुर विजयी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय वाराणसी

केंद्रीय विद्यालय में 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में दस स्कूलों ने लिया भाग
कबड्डी, रस्सीकूद, निशानेबाजी और तीरंदाजी में 159 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित 54वीं संभागीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इसमें कबड्डी, रस्सीकूद, निशानेबाजी और तीरंदाजी में 10 स्कूलों के 159 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग फेडरेशन और स्कूलों से आए 21 प्रशिक्षकों और शिक्षकों की देखरेख में सभी प्रतियोगिताएं कराई गईं।
केवि 39 जीटीसी में 24 से 26 अप्रैल 2025 तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी सम्भाग के उपायुक्त डॉ. अजय कुमार मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। कबड्डी के खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने कहा कि मैदान में गिरना कोई हार नहीं, असली जीत तो हर बार उठ खड़े होने में है।

उन्होंने कहा कि खेल हमें न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर संघर्ष करने की जज्बा भी देते हैं। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन जो खिलाड़ी हारकर भी मुस्कुराए, वही सच्चा खिलाड़ी होता है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी मैदान में साहस, अनुशासन और टीम भावना का उदाहरण पेश कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश कबड्डी फेडरेशन के निर्देशन में पूल के आधार पर सभी प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। खेलकूद शिक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि पहले दिन रस्सीकूद अंडर 14 और अंडर 17 में केवि 39 जीटीसी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। तीरंदाजी अंडर 14 में केवि बीएचयू के छात्र अमन सिंह का प्रदर्शन बेहतर रहा। वहीं शूटिंग अंडर 14 में केवि बलिया और एएफएस गोरखपुर और अंडर 17 में केवि प्रयागराज के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खेल कोच भरत शुक्ला ने बताया कि कबड्डी अंडर 14 में तीन मैच खेला गया।

कबड्डी में केवि 39 जीटीसी, आयर, चोपन और चेरो सलेमपुर विजयी

पहले मैच में 40 प्वाइंट के साथ केवि 39 जीटीसी, दूसरे मैच में 48 प्वाइंट के साथ केवि चोपन और तीसरे मैच में 41 अंक के साथ केवि आयर विजयी रहा। अंडर 17 में लड़का वर्ग में भी तीन मैच खेला गया। पहले मैच में 57 अंक के साथ केवि चेरो सलेमपुर, दूसरे मैच में 42 अंक के साथ केवि 39 जीटीसी और तीसरे मैच में 50 अंक के साथ केवि चेरो सलेमपुर विजयी रहा। इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने उपायुक्त डॉ. अजय कुमार मिश्र और सहायक आयुक्त दिनेश चंद मीना का स्वागत किया। प्रतियोगिताओं को सकुशल कराने में शिक्षक एचएन त्रिपाठी, विनीत गुप्ता, शुभम पुंडीर, केएन तिवारी आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *