आतंकियों के जहरीले फनों को कुचल डालेंगे : योगी

उत्तरप्रदेश लाइव राष्ट्रीय लखनऊ

लखनऊ,राजेंद्र तिवारी। पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी को गुरुवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लोगों में आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर गम और गुस्सा दिखा। महाराजपुर के हाथीपुर गांव स्थित पैतृक घर की देहरी से ड्योढ़ी घाट तक निकली शव यात्रा में शामिल लोगों पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। हाथीपुर गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में कहा कि सरकार आतंकियों के विषैले फनों को कुचल डालेगी। पहलगाम की आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी शक्ति से ऐसे आतंक को कुचला जाएगा। योगी ने कहा कि हिंदू मां-बहनों के सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। योगी पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे थे। शुभम की पत्नी और परिजनों को सांत्वना देने के बाद उन्होंने आतंकियों पर नजीर बनने वाली कार्रवाई की बात कही। सीएम ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ, उसकी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने निंदा की है। निर्दोष पर्यटकों पर उनकी जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया। बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा गया। यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। इसके ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक में कड़े निर्णय लिए गए हैं। गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां यह घटना हुई है। आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे के लिए पूरा भारत आगे बढ़ा है। भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करना चाहिए। योगी ने कहा कि यह वो सरकार नहीं जो आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेती हो या वहां भी अपना वोट बैंक देखती हो। शुभम द्विवेदी परिवार का एकमात्र बेटा था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। योगी ने कहा, याद रखना यह डबल इंजन की सरकार है और यह सरकार किसी भी बर्बर और अमानवीय आतंकी घटना को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य करना जानती है। मुख्यमंत्री ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी एशान्या से बात कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मंत्री प्रतिभा शुक्ला और सांसद रमेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।
वहीं शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा कि महाराज जी, एक-एक आतंकी को खोजकर मौत की सजा दीजिएगा। जैसे उन्होंने मेरे पति शुभम द्विवेदी की हत्या की है, वैसी ही आतंकियों को भी मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह कहते हुए एशान्या फूट-फूट कर रोने लगीं। एशान्या ने आतंकी हमले के दौरान हुए पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया, जिसे सुन कर मुख्यमंत्री भी भावुक हो गए। उन्होंने धैर्यपूर्वक पूरी बात सुनने के बाद एशान्या और उनके परिवार को सांत्वना दी। आश्वासन दिया कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो नजीर होगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वाले शुभम को श्रद्धांजलि देने योगी उनके पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *