नई दिल्ली। अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम में छेड़छाड़ कर तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करने वाले एक और फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश किया। सेक्टर-117 के एक भवन में छापेमारी कर संचालक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद टीम बनाकर सेक्टर-113 थाना क्षेत्र की पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर से आरोपियों को दबोच लिया। इनमें सात युवक और चार युवती हैं। इनकी पहचान नितेश सिंह, एंड्रयू, लुईस, आकाश सिंह, ऋतिक, विवेक मित्तल, राहुल पासवान, संगीता, टियानारो, यूनिस और सिमरन कश्यप के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, विवेक मित्तल फर्जी कॉल सेंटर का संचालक है। आरोपियों ने बताया कि वह अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम/लैपटॉप पर पॉपअप मैसेज भेजकर छेड़छाड़ करते थे और उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर लेते। आरोपी विदेशी नागरिकों के सिस्टम में बग भेज देते। इससे उनका सिस्टम सही तरीके से काम नहीं करता। उसके बाद आरोपी उन्हें पॉपअप मैसेज भेज देते। विदेशी नागरिक तकनीकी सहायता के लिए मैसेज के लिंक में दिए नंबर पर कॉल करते। इसके बाद आरोपी आईवीआर कॉलिंग के जरिये विदेशी नागरिकों के साथ जुड़ जाते। आरोपियों के कंप्यूटर में एक्सलाइट और वीसीडॉयल सॉफ्टवेयर होता है। इसी के माध्यम से वह विदेशी नागरिकों के सिस्टम का नियंत्रण हासिल कर लेते। उन्हें विश्वास में लेने के बाद पैसे के लिए बारकोड भेजकर रकम को बिट क्वाइन और क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर करा लेते। सारी रकम गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो के जरिये ली जाती, जिसे कैश कराने के बाद हवाला के जरिये भारत में रकम आती थी। पुलिस ने मौके से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, छह माउस, तीन हेड फोन, 12 चार्जर, एक डी लिंक, एक टीपी लिंक, एक वाईफाई राउटर और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। जिस भवन में आरोपी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे, उसे 75 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया था। पुलिस आरोपियों से मिले कंप्यूटर का डाटा चेक कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि किन-किन लोगों से आरोपियों ने बातचीत की और कितने लोगों को ठगा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विदेशी नागरिकों का डाटा इन्हें डार्क वेब से मिलता है, जिसे खरीदा जा सकता है। फिलहाल अब तक ये लोग 150 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि हवाला के जरिये आने वाली रकम के इस खेल में कौन कौन लोग शामिल हैं।